ससुराल में हुई युवक की हत्या का खुलासा, एक गिरफ्तार
प्रयागराज, 12 मई (हि.स.)। करछना थाने की पुलिस टीम ने नहर में फेंके गये युवक की हत्या का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा एवं एक मोबाइलफोन व खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त यमु
ससुराल में युवक की हत्या करने वाले युवक का छाया चित्र


प्रयागराज, 12 मई (हि.स.)। करछना थाने की पुलिस टीम ने नहर में फेंके गये युवक की हत्या का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा एवं एक मोबाइलफोन व खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के बसई नटका गांव निवासी विपिन मिश्रा पुत्र चन्द्रदेव मिश्रा है। पुलिस टीम ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, एक मोबाइल फोन व खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि 6 मई को डीहा के सूखे नहर में मृतक धीरज मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा निवासी मेढ़वली थाना इमलिया जिला सीधी मध्य प्रदेश का शव प्राप्त हुआ था । जिसके संबंध में मृतक के परिजन की तहरीर पर थाना स्थानीय पर तत्काल मु.अ.सं.-146/2025 धारा-103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । मृतक का मोबाइल फोन घोड़ेडीह थाना क्षेत्र करछना तथा खुनालूद तिरपाल का टुकड़ा बरामद किया ।

पूछताछ में अभियुक्त विपिन मिश्रा ने बताया गया कि मेरा बड़ा भाई धीरज उर्फ अविनाश मिश्रा पुत्र चन्द्रदेव मिश्रा निवासी ग्राम बसई नटका थाना करछना प्रयागराज मृतक की पत्नी को पसंद करता था तथा उसकी पत्नी से शादी भी करना चाहता था । लेकिन जब तक मृतक जीवित था तब तक ये संभव नही था । इसलिए मेरे बड़े भाई ने मुझसे मृतक(धीरज) की हत्या करने को बोला । मेरे भाई के ऊपर मृतक के कुछ पैसे बकाया थे । मेरे बड़े भाई ने मुझसे बताया कि मैं मृतक को हमारे गोशाला पर पैसा देने के बहाने भेजूंगा और जब वह पैसा लेकर पीछे मुड़ेगा तुम उसके ऊपर वार कर उसकी हत्या कर देना । मेरे बड़े भाई ने मृतक को फोन करके गोशाला पर पहुंचने के लिए बोला था । मैने अपने भाई के कहे अनुसार पैसा देने के बाद मृतक के सिर पर हथौड़े से मार दिया । जिससे मृतक मुंह के बल गिर गया । गिरने के पश्चात मैने हथौड़े से उसकी पीठ व गर्दन पर कई वार किये । जब मुझे लगा कि वह मर गया तब मैने अपने साथी को बुलाकर शव को उसी की मोटरसाइकिल से ले जाकर ग्राम डीहा के सूखे नहर में फेंक दिया था ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल