Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 12 मई (हि.स.)। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में घर से फोटो स्टेट कराने निकली किशोरी लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चल पाया। मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर सोमवार को थाना मझोला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मझोला थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस स्कूटी तारीख में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी रविवार की शाम लगभग 6 बजे घर से फोटो स्टेट कराने गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं आई। किशोरी का मोबाइल भी बंद है। पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्होंने सभी रिश्तेदारों के घर भी तलाश कर लिया लेकिन बेटी का पता नहीं चला।
थाना मझोला एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आज अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। इसके अलावा किशोरी के भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल