Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 12 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज गुवाहाटी एयरपोर्ट रोड पर “गुवाहाटी मैरियट रिसॉर्ट एंड स्पा” व “फेयरफील्ड बाय मैरियट गुवाहाटी” के भूमि पूजन समारोह में भाग लिया। यह दोनों होटल जोनाली कंस्ट्रक्शन द्वारा 500 करोड़ रुपये के निवेश से बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट असम के पर्यटन व आतिथ्य क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वे खुद भी उद्यम स्थापित कर राज्य की प्रगति में भागीदार बनें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम की नई पीढ़ी की प्रगति गर्व का विषय है और राज्य सरकार निवेश बढ़ाने व उद्योगों के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह में गुवाहाटी की सांसद बिजली कलिता मेधी, विधायक रमेंद्र नारायण कलिता तथा हेमांग ठाकुरिया, जोनाली कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल दास तथा अन्य कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश