Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नागौर, 12 मई (हि.स.)। जिले के लाडनूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर साेमवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा डेह कस्बे से करीब दो किलोमीटर आगे लक्ष्मी होटल के सामने हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।
सुरपालिया थाना पुलिस के अनुसार मृतक प्रभुनाथ सिद्ध (38) अपने बेटे रामचंद्र सिद्ध (10) के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बाइक से डेह की ओर जा रहा था। दोनों नागौर से लाडनूं की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में एक ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सुरपालिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही हरिमा टोल प्लाजा से एंबुलेंस चालक सुनील और ईएमटी निर्मल ओझा मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को डेह स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजन बनवारीनाथ सिद्ध की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बताया जा रहा है कि मृतक प्रभुनाथ सिद्ध परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित