बाइक व अन्य सामग्री लूटपाट का एक आराेपित गिरफ्तार
कांकेर, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर में शराब दुकान के पास युवक से बाइक सहित अन्य सामग्री लूटने वाले आरोपित रोशन नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी कोपाकटेल दुर्गुकोंदल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है । गिरफ्तार आरोपित वर्तमान में तह
लूटपाट का एक आराेपित गिरफ्तार


कांकेर, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर में शराब दुकान के पास युवक से बाइक सहित अन्य सामग्री लूटने वाले आरोपित रोशन नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी कोपाकटेल दुर्गुकोंदल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है । गिरफ्तार आरोपित वर्तमान में तहसील पारा, भानुप्रतापपुर में रह रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लखन पटेल निवासी बीचपारा रानवाही भानुप्रतापपुर, 4 नवंबर 2024 को शराब लेने बसंत नगर स्थित दुकान गया था, वहां नशे की हालत में होश खो बैठा । होश आने पर घर लौटने के लिए मोटरसाइकिल स्टार्ट की, लेकिन वह चालू नहीं हुई । तभी कुछ अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज कर उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 19 बीएल 9480, जिसकी कीमत 18 हजार आरोपित रुपये है लूट ली। इसके साथ ही उसका आधार कार्ड, राशन कार्ड, एक पुराना मोबाइल जिसकी कीमत 15 हजार और 500 रुप नकद छीन लिए। जांच के दौरान दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया था, अब तीसरे आरोपित रोशन नेताम को आज बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे