Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। मझोला थाना पुलिस ने किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस किशोरी को पहले ही बरामद कर चुकी है।
किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 साल की बेटी 13 अप्रैल की दोपहर तीन बजे घर से कंप्यूटर सीखने के लिए निकली लेकिन घर नहीं लौटी। दो दिन बाद पता चला कि किशोरी का थाना कुंदरकी के बगरौवा निवासी जसीम अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मझोला क्षेत्र से बरामद कर लिया था। किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया।
थाना मझोला इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपित जसीम के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं। सोमवार को पुलिस ने आरोपित जसीम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल