Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 28 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जिले के गांव पनिहारी क्षेत्र से करीब तीन करोड़ की 450 ग्राम 9 मिलीग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि यह हेरोइन अमृतसर के रास्ते पाकिस्तान से लाई जा रही थी और इसे सिरसा व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था।
एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम गांव पनिहारी बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सरदुलगढ़ पंजाब की तरफ से एक बस आकर गांव पनिहारी बस स्टैंड पर रूकी। बस में से एक नौजवान युवक अपने हाथ में काले रंग का बैग लिए उतरा और पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक उसने सड़क किनारे तेज-तेज कदमों से चलकर भागने की कोशिश की।
शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 3 करोड़ रुपए की 450 ग्राम 9 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना सदर सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि उक्त हेरोइन अमृतसर के रास्ते पाकिस्तान से लाई जा रही थी और इसे सिरसा व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों की असली जगह जेल में है और उन्हें किसी भी कीमत पर सिरसा में पांव नहीं पसारने दिए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma