डाना दोइयां (सथरा) के ग्रामीणों ने पटवारी चंदक पर लापरवाही के आरोप लगाए, कार्रवाई की मांग
जम्मू,, 28 अप्रैल (हि.स.)। सथरा क्षेत्र के डाना दोइयां गांव के निवासियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटवारी चंदक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है, जिसके चलते उन्हें कार्यालय दर कार्यालय भटकना पड़ रह
डाना दोइयां (सथरा) के ग्रामीणों ने पटवारी चंदक पर लापरवाही के आरोप लगाए, कार्रवाई की मांग


जम्मू,, 28 अप्रैल (हि.स.)। सथरा क्षेत्र के डाना दोइयां गांव के निवासियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटवारी चंदक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है, जिसके चलते उन्हें कार्यालय दर कार्यालय भटकना पड़ रहा है लेकिन कोई राहत नहीं मिल रही।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार दौरे और याद दिलाने के बावजूद पटवारी ने उनकी जमीनी माप की समस्या का समाधान नहीं किया, संभवतः उच्च स्तर के प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में।

उन्होंने कहा, हम बेबस हैं, हमारी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं जबकि प्रभावशाली लोगों के काम तुरंत हो जाते हैं। नाराज ग्रामीणों ने उपायुक्त पुंछ और राजस्व विभाग के अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता