Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 28 अप्रैल (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देश को जम्मू-कश्मीर में दशकों से चल रही हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं हुआ है और वह अपने मंसूबों में आगे भी विफल होता रहेगा।
जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए सुरिंदर चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान को यह एहसास होना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में दशकों से जारी हस्तक्षेप से उसे कुछ हासिल नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। हम उन परिवारों के दुख को समान रूप से साझा करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हमारे मेहमान मारे गए और यह हम सभी के लिए गहरे दुख की बात है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने के 35 साल से अधिक समय के प्रयासों के बाद भी पाकिस्तान को कुछ हासिल नहीं हुआ है और भविष्य में भी वह विफल होता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता