भयानक सड़क हादसा: तीन बाइक सवारों की मौत
लखीमपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। असम के गोगामुख-ढकुवाखाना को जोड़ने वाले 22 नंबर राज्य राजमार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीनो
सड़क दुर्घटना।


लखीमपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। असम के गोगामुख-ढकुवाखाना को जोड़ने वाले 22 नंबर राज्य राजमार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। मृतकों की पहचान सौरभज्योति चामुआ, स्वप्नदीप गोगोई और सेमी सैकिया के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसा करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश