मणिपुर में उग्रवाद और जबरन वसूली के खिलाफ सुरक्षा बलों का शिकंजा, 12 गिरफ्तार
इंफाल, 9 मई (हि.स.)। मणिपुर में उग्रवादी संगठनों और जबरन वसूली नेटवर्क के खिलाफ सुरक्षा बलों ने जोरदार कार्रवाई करते हुए उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर इम्फाल, थौबल, बिष्णुपुर और आसपास के इलाक
मणिपुर में अभियान के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों की तस्वीरें।


इंफाल, 9 मई (हि.स.)। मणिपुर में उग्रवादी संगठनों और जबरन वसूली नेटवर्क के खिलाफ सुरक्षा बलों ने जोरदार कार्रवाई करते हुए उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर इम्फाल, थौबल, बिष्णुपुर और आसपास के इलाकों में सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन्स चलाए गए।

थौबल जिले के लामडिंग खुमंथेम लीकाई से प्रतिबंधित संगठन केसीपी (एमएफएल) के चार सक्रिय सदस्यों– निंगथौजम अमित्रा सिंह, फैरेम्बम मंगलमंगनबा मैतेई, चेसबा उमर अली और युमनाम अंगाओसना सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि ये लोग जबरन वसूली, अपहरण और सरकारी दफ्तरों व वित्तीय संस्थानों को धमकाने जैसी वारदातों में शामिल थे। इनके पास से एक देशी 9 एमएम पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक ग्रेनेड, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए।

वहीं, इम्फाल वेस्ट जिले के सेक्माई बाजार से केसीपी (नोयन-एमएफएल) का एक अन्य कैडर युमनाम बिद्यासागर मैतेई पकड़ा गया।

एक अलग अभियान में पुलिस ने लिलोंग ब्रिज (एनएच-102) से अपहरण पीड़ित मो. सदाम हुसैन को छुड़ाया और यूएनएलएफ (पी) के तीन कैडरों– लैश्रम अमरजीत सिंह, खुमंथेम मोतीलाल सिंह और युमनाम हिटलर मैतेई– को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से एक 9 एमएम पिस्तौल, मोबाइल फोन, नकदी, आधार कार्ड और चारपहिया वाहन बरामद हुए।

इसके अलावा, खुमन लम्पक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के सदस्य सगोलसेम बोबो मैतेई और बिष्णुपुर से खुंद्रकपम नरेश सिंह को पकड़ा गया, जो कथित तौर पर वसूली गतिविधियों में संलिप्त थे।

इम्फाल ईस्ट के नोंगरेन मानिंग लीकाई से केसीपी (नोयन) का एक अन्य सदस्य हीडम अबॉय सिंह भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मोबाइल फोन जब्त किया गया।

वाहन अपराधों पर लगाम के लिए चलाई गई विशेष राज्यव्यापी मुहिम में पुलिस ने तीन चोरी के वाहन बरामद किए और 76 गाड़ियों से काले शीशे हटवाए।

सुरक्षा एजेंसियों की यह कार्रवाई राज्य में शांति बहाल करने और उग्रवादी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश