शिवपुरी: लाेकायुक्त ने पटवारी काे तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, खसरे में सुधार के लिए मांगी थी रकम
शिवपुरी, 28 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालियर लाेकायुक्त पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवपुरी जिले के खनियाधाना में पटवारी काे तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तारकिया है। पटवारी ने खसरे में सुधार करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
लाेकायुक्त ने पटवारी काे 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया


शिवपुरी, 28 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालियर लाेकायुक्त पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवपुरी जिले के खनियाधाना में पटवारी काे तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तारकिया है। पटवारी ने खसरे में सुधार करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर पटवारी को पकड़ा। लाेकायुक्त टीम द्वारा नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार फरियादी हनुमंत सिंह ने इस मामले की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में की।अपनी शिकायत में फरियादी हनुमंतसिंह ने बताया कि बुआ के पिता का नाम खसरे में गलत दर्ज था। 'मथरी' की जगह 'मथुरा' लिखा गया था। नाम सुधार के बिना रजिस्ट्री नहीं हो सकती थी। इसलिए हनुमंत सिंह ने पटवारी मनोज निगम से संपर्क किया। पटवारी ने शुरू में 10हजार रुपए की मांग की। बातचीत के बाद पांच हजार रुपये में डील तय हुई। शिकायतकर्ता ने पहली किस्त के रूप में शनिवार को पटवारी को दो हजार रुपये दिए थे। बाकी तीन हजार रुपये सोमवार को देना तय हुआ। सोमवार को जब वह बाकी पैसे देने पटवारी के घर पहुंचे, लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे