गुरुग्राम प्रशासन का दावा : बंधवाड़ी में 75 प्रतिशत आग पर पाया काबू
जिला उपायुक्त ने लैंडफिल साइट का दौरा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गुरुग्राम, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साइट पर लगी आग पर अभी तक 75 प्रतिशत हिस्से पर काबू पा लिया गया है। जल्द ही 25 प्रतिशत ह
फोटो : बंधवाड़ी लैंडफिल साइट का दौरा करते जिला उपायुक्त


जिला उपायुक्त ने लैंडफिल साइट का दौरा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए

गुरुग्राम, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साइट पर लगी आग पर अभी तक 75 प्रतिशत हिस्से पर काबू पा लिया गया है। जल्द ही 25 प्रतिशत हिस्से से भी आग को बुझा दिया जाएगा। रविवार को जिला उपायुक्त अजय कुमार ने लैंडफिल साइट पर पहुँच कर आग बुझाने के लिए किए जा रहे उपायों का निरीक्षण किया तथा फायर व निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बता दें कि शनिवार रात को बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साइट पर रात लगभग 10 बजे आग लग गई थी। रविवार को उपायुक्त के पहुंचने पर फायर अधिकारियों ने बताया कि रात को ही दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस दौरान साइट पर आग के दायरे को जल्द से जल्द सीमित किया सके। इसके लिए नूंह व पलवल जिले से भी 10 दमकल गाड़ियों की सहायता ली गयी थी। अधिकारियों ने बताया कि लैंडफिल साइट पर आग से प्रभावित 75 प्रतिशत हिस्से पर काबू पा लिया गया है।

गुरुग्राम फायर विभाग की 15 दमकल गाड़ियों द्वारा आग बुझाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अधिकारियों ने उपायुक्त को विश्वस दिलाते हुए कहा कि यदि सब कुछ सही दिशा में रहा तो आग से प्रभावित बाकी बचे 25 प्रतिशत हिस्से पर भी जल्द काबू पा लिया जाएगा।

डीसी अजय कुमार ने निगम व फायर अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी लेने उपरांत आग लगने के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। इस दौरान बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, डीएफओ राजकुमार, अधिशाषी अभियंता निजेश, संयुक्त आयुक्त अखिलेश, तहसीलदार पौरुष पहल, एसएचओ डीएलएफ थाना सहित फायर विभाग के अधिकारी व सिविल डिफेंस से मोहित उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर