Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 23 अप्रैल (हि.स.)। रोहनिया थाना क्षेत्र के बड़ीबारी सुइचक गांव के दो किशोरों की गंगा में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। बुधवार को अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला धाम के दर्शन के लिए आए राज शर्मा (17) और विशाल मौर्य (16) गंगा के गहरे पानी में समा गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता, तब तक दोनों की सांसे थम चुकी थीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों की तलाश शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राज और विशाल अपने गांव के चार अन्य साथियों के साथ शीतला धाम दर्शन के लिए निकले थे। दर्शन के पहले सभी किशोर गंगा पार रेती पर नहाने चले गए। इस दौरान राज और विशाल गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि राज शर्मा अपने माता-पिता की इकलौती संतान था, जिसकी असामयिक मौत से परिवार बेहाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी