जम्मू-कश्मीर मास्टर्स बैडमिंटन टीम ने राष्ट्रीय खेलों में 12 पदक जीते
जम्मू, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर मास्टर्स बैडमिंटन टीम ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित 7वें मास्टर्स राष्ट्रीय खेलों में ऐतिहासिक छाप छोड़ते हुए 12 पदक जीते हैं जिनमे 4 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य सजमिल है। वरिष्ठ शटलर रोमेश शर्मा ने तीन
जम्मू-कश्मीर मास्टर्स बैडमिंटन टीम ने राष्ट्रीय खेलों में 12 पदक जीते


जम्मू, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर मास्टर्स बैडमिंटन टीम ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित 7वें मास्टर्स राष्ट्रीय खेलों में ऐतिहासिक छाप छोड़ते हुए 12 पदक जीते हैं जिनमे 4 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य सजमिल है। वरिष्ठ शटलर रोमेश शर्मा ने तीन स्वर्ण पदक जीते, जिसमें पुरुष एकल (60-64), पुरुष युगल (60-64) जोगिंदर पॉल शर्मा के साथ और मिश्रित युगल (55-59) खेमा गुप्ता के साथ जीते। खेमा ने महिला एकल (50-54) में चौथा स्वर्ण भी जीता।

टीम ने जोगिंदर पॉल (पुरुष एकल 60-64), अमित सिंह-आकाशदीप (पुरुष युगल 30-34) और संदीप गुप्ता-खेमा गुप्ता (मिश्रित युगल 45-49) की जोड़ी के माध्यम से रजत पदक जीते। कांस्य पदक विजेताओं में आकाशदीप (पुरुष एकल 30-34), अंकुश जम्वाल (35-39), जसविंदर सिंह (मिश्रित युगल 55-59) और जय स्वरूप शर्मा (पुरुष एकल 55-59) शामिल थे। तनु सढोत्रा ​​ने महिला एकल (35-39) में भी भाग लिया।

जेकेएमजीए के अध्यक्ष रणजीत सिंह चिब ने टीम के उल्लेखनीय प्रदर्शन की सराहना की, युवा सेवा एवं खेल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खेल परिषद से संस्थागत समर्थन का श्रेय दिया। उन्होंने टीम की सफलता को कालातीत समर्पण और खेल की स्थायी भावना के प्रमाण के रूप में बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा