पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कटिहार में कैंडल मार्च
कटिहार, 23 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बुधवार शाम शहरी क्षेत्र में कैंडल मार्च आयोजित किया गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। लोगों ने सरकार से मांग की कि आतंकवादियों के ख
कैंडिल मार्च


कटिहार, 23 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बुधवार शाम शहरी क्षेत्र में कैंडल मार्च आयोजित किया गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। लोगों ने सरकार से मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाए।

मार्च में शामिल लोगों ने शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बजरंगदल के पूर्व विभाग संयोजक पवन पोद्दार ने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और भी प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है और आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले देशों को जवाबदेह ठहराना चाहिए।

इस अवसर पर गोल्डन चौबे, अभिषेक ठाकुर, जतिन कुमार, हिमांशु राज, सर्वेश्वर कुमार, अमित कुमार, संतोष पोद्दार, डोमस यादव, कमलेश यादव, निरंजन कुमार, गुलशन कुमार, नीतीश कुमार, आलोक कुमार, समीर पांडेय, रिक्की कुमार, अभिषेक ठाकुर, अमन कुमार, रोहित कुमार, कृष्णा अर्जुन, कृष्णा राज, पुरषोत्तम कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता और सख्ती की जरूरत पर बल दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह