ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत
भागलपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के तरछा गांव में पुलिया के पास सोमवार को एक ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास यादव के रूप में हुई है। मृतक बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के दयालपुर ग
मृतक का शव


भागलपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के तरछा गांव में पुलिया के पास सोमवार को एक ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान विकास यादव के रूप में हुई है। मृतक बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर को विकास यादव खुद चला रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद मृतक के गांव दयालपुर में मातम पसरा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर