राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हुई जन सुनवाई
भागलपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिले के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महिला जन सुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी के द्वारा किया गया। वहीं
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी


भागलपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिले के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस महिला जन सुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम में भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर के लोगों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में राजकीय विधिक प्राधिकार बिहार एवं जिला विधिक प्राधिकार, भागलपुर के विद्वान अधिवक्ता ने भाग लिया। उक्त जन सुनवाई में भागलपुर, बांका, जमुई एवं मुंगेर के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर बांका जमुई और मुंगेर जिले के नागरिक अपनी समस्याओं और शिकायतों को बखूबी रखा।

जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से आज महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें महिलाओं के उत्पीड़न और समस्या के समाधान को लेकर लोगों से खुद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी मिलीं। पीड़िता और परिजन ने अपनी परेशानियों को उनके समक्ष रखा। वहीं पर समस्याओं के निराकरण भी करने का आदेश दिया गया।

यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए एक बड़ी उपयोगी और सहायक कार्यक्रम है। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने सभी महिला थाना को विशेष रूप से महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न और परेशानियों को गंभीरता से लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं अपनी परेशानियों को लेकर किसी भी थाने में जाती है तो उसे सब काम छोड़कर प्राथमिकता देते हुए निराकरण करें वरना पदाधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर