Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत सोमवार देर रात हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर चार घंटे के अंदर नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच मुख्य आरोपित और चार सह आरोपित शामिल हैं। पुलिस से बचने के लिए छत से कूदा एक आरोपित घायल है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) शैलेंद्र सिंह ने मंगलवार सुबह घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार की रात शाहगंज अंतर्गत प्रदर्शनी के पास एक नाबालिग लड़की बदहवास हालत में मिली थी। पुलिस ने लड़की को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से सुलतानपुर के लंभुआ की रहने वाली है। पांच लड़कों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। चार अन्य लड़कों ने उनकी मदद की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पांच टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी। बदमाशों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। इसी बीच पुलिस से बचकर भाग रहा बदमाश छत से कूद गया। वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ पाॅक्साे एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पीड़िता के परिजनों को सूचना देकर यहां बुलाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव