थाना साइबर क्राइम ने ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के ₹4,82,081 कराए वापस
--मोबाइल के टेलीग्राम ऐप पर इन्वेस्टमेन्ट कराने का लिंक भेजकर धोखाधड़ी करके की थी ₹9,49,189 की धोखाधड़ी
थाना साइबर क्राइम ने ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के   ₹4,82,081/-  कराए वापिस


मुरादाबाद, 09 मई (हि.स.)। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति से ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के ₹9,49,189 में से ₹4,82,081 शुक्रवार को वापस कराए। आरोपित साइबर ठग ने पीड़ित के मोबाइल के टेलीग्राम ऐप पर इन्वेस्टमेन्ट (ट्रेडिंग) कराने का लिंक भेजकर धोखाधड़ी की थी।

थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला भट्टी स्ट्रीट निवासी मौ शफीक ने थाना साइबर क्राइम पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि बीते सप्ताह उसके मोबाइल के टेलीग्राम ऐप पर इन्वेस्टमेन्ट (ट्रैडिंग) कराने का लिंक भेजकर धोखाधड़ी करके ₹9,49,189 रुपयों की धनराशि उड़ा दी थी। थाना साइबर क्राइम ने प्रार्थना पत्र के आधार पर साइबर क्राइम थाना पर धारा 419/420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया था।

पुलिस अधीक्षक (अपराध)/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सुभाषचन्द्र गंगवार के निर्देशन में चलाये जा रहे साइबर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम ने पीड़ित मौ शफीक के साथ की गयी ऑनलाइन ट्रेडिंग की साइबर धोखाधड़ी में त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी की गयी धनराशि में से ₹4,82,081 माे शफीक के बैंक खाते में वापस करा दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल