जमीन के विवाद में छोटे भाई ने धारदार हथियार से की बड़े भाई की हत्या की कोशिश
उत्तर दिनाजपुर, 15 अप्रैल (हि. स.)। भूमि विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल अकबर अली रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। घटना के बाद आरोपित छोटे भा
Crime


उत्तर दिनाजपुर, 15 अप्रैल (हि. स.)। भूमि विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल अकबर अली रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। घटना के बाद आरोपित छोटे भाई सैफुर रहमान को गिरफ्तार कर मंगलवार को रायगंज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आरोपित भाई को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया। घटना रायगंज थाना अंतर्गत महीपुर ग्राम पंचायत के लक्ष्मनिया हाजीपाड़ा गांव की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कल दो भाइयों के बीच दस सौ एकड़ जमीन को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान अचानक छोटे भाई समेत चार लोगों ने बड़े भाई पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायल बड़े भाई को रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। बाद में छोटे भाई समेत चार लोगों के खिलाफ रायगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। रायगंज थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बड़ा भाई मौत से जूझ रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार