Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हजारीबाग, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिले के इचाक थाना क्षेत्र में रांची-पटना मार्ग पर उच्च विद्यालय सिझुआ के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर पर गोली चला दी। फायरिंग करने के बाद अपराधी रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गये। घटना में मैनेजर की मौत हो गयी है। शालपर्णी इंडियन पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास से पैसे लूटने आयें अपराधियों ने उन पर गोली चला दी और 11 लाख रुपए से भरा थैला लूटकर मौके से फरार हो गये। इसी बीच ड्यूटी खत्म होने के बाद पंप का एक कर्मी बोंगा गांव निवासी राजू प्रजापति उसी रास्ते अपने घर जा रहा था। रास्ते में मैनेजर को गिरा देख कर्मी उसके पास गया, तो देखा मैनेजर के पीठ पर गोली लगी हुई है। कर्मी ने तुरंत इसकी सूचना अन्य कर्मियों को दी।सूचना पाकर इचाक पुलिस मौके पर पहुंची।
एसआई संतोष कुमार ने घायलावस्था में मैनेजर को आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंप कर्मी विकास कुमार रविदास ने बताया कि रविवार और सोमवार को दो दिन बैंक बंद रहने के कारण सेल के 11 लाख रुपए बैंक में जमा नहीं हो पाया था। शंकर रविदास अपने मोटरसाइकिल से 11 लाख रुपए जमा करने भारतीय स्टेट बैंक जा रहें थे। इसी दौरान उच्च विद्यालय सिझुआ के पास पीछे से सफेद रंग की अपाची से दो अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए शंकर रविदास को रोका। अपराधी रविदास से बैग छिनने लगे।छीना-झपटी के बीच जब शंकर भागने लगा तो अपराधी ने पीठ में गोली चला दी जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद अपराधी रुपये से भरा बैग लेकर सिझुआ स्कूल के पीछे के रास्ते से फरार हो गये। घटना की जानकारी पाकर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार ,डीएसपी, प्रशिक्षु आईपीएस समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।अपराधियों की पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है ।घटना स्थल से पुलिस ने 7.85 बोर का एक खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार