Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 10 मई (हि.स.)। रांची सीबीआई की टीम ने 30 हजार रुपए घूस लेते सीसीएल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मचारियों का नाम रमेश यादव और लोकेश कुमार है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीसीएल सियाल-डीह के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने सीबीआई से यह शिकायत की थी कि सेवानिवृति से संबंधित लाभ देने के लिए उससे रिश्वत की मांग की जा रही है। सेवा निवृति से संबंधित मामलों के निपटाने की जिम्मेवारी क्लर्क लोकेश की है।
रमेश ने रिश्वत की रकम लेने के बाद लोकेश को दी। लोकेश रमेश को बिचौलिए की तरह इस्तेमाल कर रहा था। इसलिए सीबीआइ ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों के घरों की तलाशी ली। शिकायत के बाद जांच में सीबीआई ने आरोप सही पाया।
सीबीआई इंस्पेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में टीम बना कर रिश्वत मांगने वालों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनी। इसके तहत सीबीआई की टीम ने शनिवार को 30 हज़ार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने आम लोगों से यह अनुरोध किया है कि वे केंद्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा घूस मांगने की शिकायत करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे