Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 26 मार्च (हि.स.)। कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने मग्गर खड्ड से कुके चक तक सड़क के मैकेडमाइजेशन का कार्य शुरू किया। यह कार्य 27 लाख की अनुमानित लागत से पूरा किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता अविनाश गुप्ता ने सड़क की मुख्य विशेषताओं को रेखांकित किया। इस विकास परियोजना का उद्देश्य कठुआ के पारलीवंड क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में सुधार करना है। सड़क पर तारकोल बिछाने से न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि निवासियों के लिए सुगम और सुरक्षित आवागमन भी संभव होगा। कठुआ के वार्ड नंबर 1 के पूर्व पार्षद अजय कुमार, एडवोकेट शशि पॉल शर्मा, बाबू राम शर्मा, कठुआ कोऑपरेटिव सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन करण सिंह, पंचायती अदालत के पूर्व चेयरमैन सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला, हटली के पूर्व सरपंच रोमेश गुप्ता और क्षेत्र के स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया