Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 25 मार्च (हि.स.)। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निवेश प्रस्तावों पर अमल शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंगलवार काे उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी, ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र और मेडिकल डिवाइसेस पार्क में 27 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में 28.1 करोड़ रुपये की लागत से बने सामान्य अपशिष्ट उपचार केंद्र (सीईटीपी) का लोकार्पण भी करेंगे। इकाइयों में 1127 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 4700 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी, ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र और मेडिकल डिवाइसेस पार्क में भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। साथ ही 28.1 करोड़ की लागत से बने सामान्य अपशिष्ट उपचार केंद्र (सीईटीपी) का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि साल 2025 उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया गया है। इस निवेश से उज्जैन औद्योगिकीकरण का नया केंद्र बनेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और अधिक गति मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे