Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 22 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी में अलग-अलग अभियानों में चोरी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे चोरी के सामान बरामद किये गये। असम पुलिस के सीपीआरओ ने शनिवार को बताया कि बशिष्ठ पुलिस ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चोरी के एक मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता भार्गव बरुवा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर दो टाइल-काटने की मशीनें और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित जाकिर हुसैन (25) को हथीगांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने चोरी का सामान खानापाड़ा स्थित असम काटा के पास एक कबाड़खाने में बेच दिया था। पुलिस ने कबाड़खाने के मालिक अजमल हक (44) के परिसर में तलाशी अभियान चलाया, जहां से चोरी का सामान बरामद किया गया।
बरामद सामानों में छह नग पानी के नल तथ 6.400 किग्रा कॉपर वायर शामिल था।
एक अन्य कार्रवाई में पानबाजार पुलिस ने दो अन्य चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान ताजन अली (25 वर्ष) तथा जावेद खान (27 वर्ष) के रूप में हुई है।
उनके पास से बरामद मोबाइल फोनों में एक पोको मोबाइल, एक ओप्पो मोबाइल तथा एक रेडमी 9 मोबाइल शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश