Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनभद्र, 22 मार्च (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मकरीबारी गांव के पास स्थित जंगल में शनिवार की सुबह एक वृद्ध महिला व एक वृद्ध पुरुष का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
एडीशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह 09:30बजे चरवाहों ने चेरूई क्षेत्र के मकरीबारी गांव के पास स्थित जंगल में दो शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस टीम ने देखा कि एक 65वर्षीय वृद्ध महिला व 60 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा हुआ था।
पुलिस ने मौके पर दोनों शव के शिनाख्त के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल पाया। पुलिस टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया है और मामले की जांच में लग गई है। दोनों शव को मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। शव के शिनाख्त के प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी