Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शहडोल, 22 मार्च (हि.स.)। जिले के जैतपुर के तितरा गांव में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के समय महिला खेत पर फसल की रखवाली कर रही थी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक मौसम खराब हो गया। तेज हवा के साथ ओले गिरने लगे। रमसखिया केवट(55) कुनुक नदी किनारे अपने खेत में सब्जियों की देखरेख करने गई थीं। ओले गिरने से वे अपने खेत में बनी झोपड़ी में आ गई। इसी दौरान झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के खेतों में मौजूद लोगों ने तेज धमाका सुना। कुछ देर बाद जब वे अपनी झोपड़ियों से बाहर निकले तो महिला की झोपड़ी से धुआं निकलता देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे