Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कैथल, 2 मार्च (हि.स.)।
कैथल जिले में पूण्डरी, कलायत ओर सीवन में निकाय चुनाव के लिए रविवार सुबह से चल रहे मतदान के दौरान शाम 4 बजे तक 71 फीसदी मतदान हो चुका है।
स्मरण रहे कि इन तीनों नगर पालिकाओं में कुल 48 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें 45102 मतदाता हैं। अब तक हुई वोटिंग के तहत कुल 31816 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। तीनों नगर पालिका क्षेत्रों में शांतिपूर्वक चुनाव चल रहे हैं। किसी भी क्षेत्र से कोई अप्रिय घटना के घटित होने का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा