Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 1 मार्च (हि.स.)। दो मार्च को होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल से पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है। पोलिंग एजेंटो का कहना है कि उनकी तैयारी बेहतर हैं और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा।
शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी एवं सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि 2 मार्च को सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी और देर शाम 6 बजे तक जारी रहेगी और मतगणना 12 मार्च को होगी। वही मतदाताओं की सुविधा के लिए सिरसा में 143 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहर के 32 वार्ड में कुल 160000 मतदाता हैं जो कि चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार प्रधान पद के लिए सीधे वोट डाले जा रहे हैं।
चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शराब की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है। जारी आदेश के अनुसार, चुनाव वाले क्षेत्रों में होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, शराब की दुकानें और अन्य स्थानों पर शराब बेचने या परोसने पर रोक होगी। आदेश जारी होने के साथ सिरसा नगर परिषद क्षेत्र में 2 मार्च को मतदान समाप्त होने तक तथा 12 मार्च को मतगणना के दिन मतगणना समाप्त होने तक शराब बेचने और परोसने की अनुमति नहीं होगी। आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar