मदुरै-हैदराबाद के बीच उड़ान का समय 30 मार्च से बदलेगा
चेन्नई, 10 मार्च (हि.स.)। मदुरै और हैदराबाद के बीच उड़ानें संचालित करने वाली इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइन्स ने मदुरै-हैदराबाद रूट पर अपनी फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव करने का ऐलान किया है। यह बदलाव 30 मार्च से प्रभावी होगा। नई शेड्यूल के अनुसार, हैदराबाद
Revised Flight Schedule: Madurai-Hyderabad Route to Operate on New Timings from March 30


चेन्नई, 10 मार्च (हि.स.)। मदुरै और हैदराबाद के बीच उड़ानें संचालित करने वाली इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइन्स ने मदुरै-हैदराबाद रूट पर अपनी फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव करने का ऐलान किया है। यह बदलाव 30 मार्च से प्रभावी होगा।

नई शेड्यूल के अनुसार, हैदराबाद से मदुरै के लिए फ्लाइट सुबह 5:35 बजे से उड़ान भरेगी और मदुरै में सुबह 7:15 बजे पहुँचेगी। अभी यह हैदराबाद से फ्लाइट प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से उड़ान भर कर मदुरै हवाई अड्डे पर सुबह 8:05 बजे पहुंचती है। इसी तरह वापसी में मदुरै से सुबह 8:55 बजे उड़ानभर कर हैदराबाद सुबह 10:40 बजे पहुंचे के स्थान पर सुबह 7:45 बजे उड़ान भरेगी और हैदराबाद में सुबह 9:25 बजे पहुंचेगी।

इसके अलावा, इस रूट पर एक और फ्लाइट, जो वर्तमान में हैदराबाद से दोपहर 12:50 बजे से उड़ान भरती है और मदुरै में दोपहर 2:25 बजे पहुंचती है, की टाइमिंग भी बदली जाएगी। अब 30 मार्च से यह फ्लाइट हैदराबाद से दोपहर 2:55 बजे से उड़ान भरेगी और मदुरै में दोपहर 4:30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार मदुरै से दोपहर 5:05 बजे से उड़ान भरेगी और हैदराबाद में शाम 6:40 बजे पहुंचेगी। इस बदलाव के बारे में अधिक जानकारी के लिए यात्री एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट या ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी