Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 26 फरवरी (हि.स.)। हज समिति के पूर्व अध्यक्ष मोहसिन रजा ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पवित्र डुबकी लगाने, उनके ठहरने, स्नान करने एवं बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद किया है।
मोहसिन रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक बिना रुके बिना थके एक-एक पल महाकुंभ से जुड़े रहे। वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे। एक-एक श्रद्धालु को आस्था की डुबकी लगवाकर उन्हें घर तक भेजने की व्यवस्थाओं पर काम किया।ऐसे में मैं करोड़ों करोड़ लोगों की तरफ़ से मुख्यमंत्री का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस महाकुंभ के सफल आयोजन ने पूरे देश का मान बढ़ाने का काम किया है। विश्व स्तर पर यह भी संदेश दिया कि इस आयोजन ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है, इसके लिए भी हम उनका धन्यवाद करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र