Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अमेठी, 17 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरारी लच्छनशाह गांव में बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह करीब सात बजे गांधी इंटर कॉलेज के पास पंचायत द्वारा रखी गई बेंच पर शव देखे जाने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
मृतक की पहचान भेटुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत पीपरपुर अंतर्गत रामापुर निवासी अमर बहादुर उर्फ अमरू (42) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अमर बहादुर अत्यंत गरीब थे। उनके पास न तो अपना घर था और न ही खेती की जमीन। परिवार में उनकी वृद्ध मां और एक भाई है। आर्थिक तंगी के चलते दोनों भाइयों की शादी नहीं हो सकी थी। अमर बहादुर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। बताया गया कि मंगलवार देर रात अमर बहादुर को कोरारी लच्छनशाह स्थित गांधी इंटर कॉलेज के पास पंचायत की बेंच पर बैठे हुए देखा गया था। कुछ लोगों ने उन्हें घर जाने की सलाह भी दी, लेकिन वह वहीं रुके रहे। बुधवार सुबह उसी स्थान पर उनका शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
मुंशीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी