किसान नेता पीआर पांड्यन की रिहाई को लेकर भाकियू ने ज्ञापन साैंपा
फर्रुखाबाद, 18 दिसंबर( हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के की किसान यूनियन तमिलनाडु के किसान नेता पीआर पांडयन की रिहाई को लेकर आंदाेलित है। आज भाकियू नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सजंय कुमार को सौ
नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते भाकियू नेता


फर्रुखाबाद, 18 दिसंबर( हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के की किसान यूनियन तमिलनाडु के किसान नेता पीआर पांडयन की रिहाई को लेकर आंदाेलित है। आज भाकियू नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सजंय कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि किसान नेता पीआर पाण्डेयन ने अपना पूरा जीवन किसान समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया है। इसलिए उनकी रिहाई की जानी चाहिए। ज्ञापन देते समय सत्यराम जिलाध्यक्ष, रामरूप रामसरन आदि किसान मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar