Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चेन्नई, 13 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी दिशा की हवाओं की गति में बदलाव के कारण शनिवार काे तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों, डेल्टा जिलों के कुछ क्षेत्रों तथा कराइकल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी।
इसके अलावा तमिलनाडु और पुदुचेरी में ज्यादातर शुष्क मौसम रहने का अनुमान है। राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है।
वहीं, रविवार काे दक्षिण तमिलनाडु, डेल्टा जिलों तथा कराइकल क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बाकी तमिलनाडु और पुदुचेरी में शुष्क मौसम जारी रहने की उम्मीद है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV