Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 4 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के तहत झारखंड से कई नेताओं को आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद और विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष की स्वीकृति के बाद जारी सूची में राज्य के वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया गया है।
इसका उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती और आदिवासी समुदाय के मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी भूमिका निभाना है।
झारखंड से आदिवासी कांग्रेस सलाहकार परिषद में शामिल नेताओं में डॉ रामेश्वर उरांव, सुखदेव भगत, डॉ प्रदीप के बलमुचू, कालीचरण मुंडा, शिल्पी नेहा तिर्की, राजेश कच्छप, जबकि विशेष आमंत्रित नेताओं में बंधु तिर्की, गीता श्री उरांव, नमन बिक्सल कोंगरी, रामचंद्र सिंह, भूषण बारा, सोना राम सिंकू का नाम शामिल है।
इसे लेकर पार्टी की ओर से कहा गया है कि सूची में शामिल सभी प्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे आदिवासी समाज के अधिकार, विकास और कल्याण संबंधी मुद्दों को प्राथमिकता देंगे और राष्ट्रीय स्तर पर उनकी आवाज मजबूत करेंगे। संगठन का मानना है कि इस नियुक्ति से झारखंड में पार्टी की जनसंपर्क और संगठनात्मक गतिविधियां और मजबूत होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak