Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 04 नवंबर (हि.स.)। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों को 15 नवंबर से शीतकालीन वर्दी पहनने का निर्देश दिया है। पुलिस मुख्यालय ने पहले एक मार्च 2025 से ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनने का निर्देश दिया था लेकिन शरद ऋतु के आगमन पर अब नया आदेश जारी किया गया है।
यह आदेश होमगार्ड मुख्यालय सहित पुलिस के सभी इकाइयों को दिया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 15 नवंबर से 15 मार्च तक सभी पुलिसकर्मी शीतकालीन वर्दी पहनेंगे।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस पदाधिकारियों को परिधान भत्ता (वर्दी) के लिए 4500 रुपए मिलता है, जबकि पुलिस जवान को 4000 रुपये दिया जाता है। इससे पुलिस पदाधिकारी और जवान को वर्दी, वूलेन वर्दी, बेल्ट, जूता, मोजा, टोपी आदि खरीदना होता है। यह परिधान भत्ता हर साल मिलता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे