Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) अगले महीने 8 तारीख से प्री ओपन सेशन शुरू करने जा रहा है। प्री ओपन सेशन की शुरुआत होने से कारोबारियों को रेगुलर सेशन शुरू होने के पहले ही स्टॉक फ्यूचर्स और इंडेक्स की चाल का पता लग जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से ये कदम डेरिवेटिव मार्केट को भी इक्विटी कैश मार्केट की तरह ही प्री ओपन कॉल ऑप्शन की सुविधा देने के लिए उठाया जा रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से कहा गया है कि डेरिवेटिव मार्केट में भी स्टेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए इक्विटी कैश मार्केट की तरह ही 15 मिनट के विंडो का इस्तेमाल किया जाएगा।
एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार फ्यूचर एंड ऑप्शंस का प्री ओपन सेशन सुबह 9:00 बजे से लेकर 9:15 बजे तक चलेगा। इसमें सुबह 9:07 बजे से 9:08 बजे के बीच रैंडम क्लोजर तक ऑर्डर की एंट्री, मोडिफिकेशन और कैंसिलेशन की अनुमति होगी। इसके बाद सुबह 9:12 बजे तक मूल्य निर्धारण और ट्रेड का मिलान किया जाएगा। अंत में 3 मिनट के बफर के पश्चात सुबह 9:15 बजे से रेगुलर ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि ये सुविधा शुरुआत में सिंगल स्टॉक्स और इंडेक्सों पर चालू महीने के वायदा सौदों पर लागू होगी और एक्सपायरी से पहले अंतिम पांच कारोबारी दिनों में अगले माह के कॉन्ट्रैक्ट्स तक लागू होगी। फिलहाल ऑप्शन, स्प्रेड और कॉर्पोरेट-एक्शन एक्स-डेट इस सुविधा से बाहर रखे गए हैं।
ऑक्शन के दौरान ट्रेडर्स को रियल टाइम बेसिस पर इंडीकेटिव ओपनिंग प्राइस और ऑर्डर इम्बैलेंस डेटा दिखाई देगा। लिमिट और मार्केट दोनों ऑर्डर की अनुमति होगी। लेकिन स्टॉप-लॉस और आईओसी ऑर्डर (इमेडिएट ऑर कैंसल ऑर्डर) प्री-ओपन में प्रतिबंधित किए गए हैं। बेमेल लिमिट ऑर्डर, ओरिजनल टाइम-स्टैम्प के साथ नॉर्मल मार्केट में चले जाएंगे, जबकि बेमेल मार्केट ऑर्डर डिस्कवर्ड ओपनिंग प्राइस पर लिमिट ऑर्डर में बदल जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक