Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 03 नवंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साइगलू का सात दिवसीय एनएसएस शिविर सोमवार को शुरू हो गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दलीप कुमार ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि वह अपने जीवन में अनुशासन की ओर विशेष ध्यान दें तथा एनएसएस के महत्व को समझें।
उन्होंने स्वयंसेवियों को एनएसएस का महत्व विस्तार से बताया तथा इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम अधिकारी दलीप कुमार ने स्वयंसेवकों को शिविर के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर विद्यालय की भारती कपूर, रजनी शर्मा, शीला देवी तथा प्रयोगशाला के कर्मी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा