Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 03 नवंबर (हि.स.)। महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने कहा कि नगर निगम लोक संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए प्रयासरत है। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसलिए वर्ष 2024 में से एक नव शुरूआत करते हुए मांडव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, बीते वर्ष की तरह ही इस वर्ष 2025 में भी नगर निगम द्वारा नगर की समस्त धर्मसंस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, स्कूली बच्चों, महिला समूहों व आमजनमानस के सहयोग से इस ऐतिहासिक महोत्सव को मनाने जा रहा है।
महापौर ने कहा कि कुछ समय पहले पड्डल गुरूद्वारा के नजदीक स्थित मांडव शीला का मौका किय गया था तथा पाया कि उक्त स्थान का मार्ग से लेकर जाना बच्चों व अन्य सदस्यों के लिए उचित नहीं है। जिस कारण नगर निगम के माननीय पार्षदगण, कुछ धार्मिक संस्थाओं के सदस्य ही उक्त स्थान पर जाकर पूजा -हवन करेगें तथा इस वर्ष मांडव्य उत्सव ऐतिहासिक मैदान पड्डल में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बार की शोभायात्रा राज माधव राय की पूजा अर्चना के पश्चात राजकीय माघ्यमिक पाठशाला (छात्रा) समखेतर से होकर बाबा भूतनाथ मंदिर से सेरी मंच से होकर महामृत्युंजय मंदिर से होकर आई.टी.आई. चौक से होकर पड्डल छोटा मैदान तक जाएगी।
उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को मांडव शीला का पूजन करने के पश्चात राज माधव का पूजन प्रातः 10:00 बजे और बाबा भूतनाथ का पूजन प्रातः 10:15 बजे किया जाएगा। जबकि सुबह साढ़े दस बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जोकि पड्डल मैदान तक जाएगी। उसके पश्चात विभिन्न स्कूलों के बच्चों का कार्यक्रम, स्थानीय कलाकार, हम हिमाचली वाले गीत-जत्था व मुख्य कलाकार कुलदीप शर्मा नाटी किंग द्वारा संध्याकालीन कार्यक्रमों में प्रस्तुति पड्डल मैदान में आयोजित की जाएगी है। उसी प्रकार छह नवंबर विभिन्न स्कूलों के बच्चों का कार्यक्रम होगा। जबकि स्थानीय कलाकार, मुख्य कलाकार देवब्रत पंडित द्वारा पड्डल मैदान में संध्याकालीन कार्यक्रम में प्रस्तुति दी जाएगी।
सात नवंबर को स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, के अलावा स्थानीय भिरटी मुख्य कलाकार के रूप में ममता भारद्वाज द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।आठ नवंबर को विभिन्न स्कूलों के बच्चों के कार्यक्रम, स्थानीय कलाकारों के अलावा मुख्य कलाकार के रूप में काकू राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया कि नौ नवंबर को वायस आफ पंजाब फेम गौरव कौंडल धमाल मचाऐंगे। महापौर ने कहा कि उक्त कार्यक्रमों का आयोजक नगर निगम मंडी व संयोजक विन्टर फैस्टिवल विकास सिंह व ए 2जैड द्वारा किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा