खो-खो में सुंदरनगर की टीम बनी चैंपियन, लड़कियों में जोगिंदरनगर की बनी विजेता
मंडी, 03 नवंबर (हि.स.)। जिला खो-खो संघ मंडी द्वारा आयोजित सुंदरनगर के एमएलएसएम कालेज में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी अजय शर्मा व विजय शर्मा ने किया। लड़कों के सीनियर वर्ग का फाइनल स
खो-खो में सुंदरनगर की टीम बनी चैंपियन


मंडी, 03 नवंबर (हि.स.)। जिला खो-खो संघ मंडी द्वारा आयोजित सुंदरनगर के एमएलएसएम कालेज में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी अजय शर्मा व विजय शर्मा ने किया। लड़कों के सीनियर वर्ग का फाइनल सुंदरनगर व बासा की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें सुंदरनगर की टीम ने जीत हासिल की।

लड़कियों के वर्ग में सुंदरनगर व सिराज के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें सुंदरनगर की टीम विजेता रही। जूनियर के लड़कों के वर्ग में मलोह की टीम ने जोगिंदरनगर को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। वहीं लड़कियों के वर्ग में जोगिंदरनगर की टीम विजेता रही। जोगिंदरनगर की टीम ने फाइनल मैच में पधर की टीम को हराया।

प्रतियोगिता के समापन पर हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ अध्यक्ष एवं मंडी जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला खो-खो संघ के महासचिव लक्ष्मी दत्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा व हिमांशु राठौर, कर्म चंद व हरनाम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

खो-खो में सुंदरनगर की टीम बनी चैंपियन

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा