Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बांदा, 2 नवंबर (हि.स.)।
नशे के लिए रूपए न देने से नाराज युवक ने सूने घर में छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के बिजली खेड़ा मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र सत्यनारायण ने रविवार की सुबह कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे पिता ने देखा तो दरवाजे बंद थे। उसने कुंड़ी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। किसी तहर दरवाजा खोल कर परिजन कमरे के अंदर पहुंचे देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिक टीम ने जांच पड़ताल किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता ने बताया कि ओमप्रकाश मजदूरी करता था। पांच वर्ष पहले उसकी पत्नी अंजना की मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद से वह नशे का आदी हो गया था। वह रविवार की सुबह मां से नशे के लिए रूप्ए मांग रहा था। मां ने रूपए देने से इंकार कर दिया। इसी से नाराज होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का आज पोस्टमार्टम कराया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह