Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। राजेंद्र नगर मेट्रो से कूदकर जान देने वाले 10वीं कक्षा के छात्र के परिवार वालों और दोस्तों ने शुक्रवार को भी स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्कूल को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए तथा उन्होंने सरकार से छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों को मजबूत करने का आग्रह किया। छात्र के माता-पिता की पारिवारिक मित्र अर्चना ने कहा कि प्रदर्शनकारी निलंबन से अधिक कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। एक अभिभावक ने इस स्थिति पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि एक मां ने अपना बच्चा और एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया है।
एक अन्य अभिभावक ने आरोप लगाया कि मृतक छात्र की मानसिक समस्याओं से वाकिफ काउंसलर ने परिवार को इसकी जानकारी नहीं दी।
अभिभावक ने दावा किया कि उन्हें पता था कि उसकी हालत ठीक नहीं है, फिर भी उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसी लापरवाही ने उसे ऐसा कदम उठाने पर मजबूर किया। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।
उल्लेखनीय है कि 10वीं कक्षा के छात्र ने मंगलवार दोपहर 2.34 बजे राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से छलांग लगा दी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। छात्र ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने कुछ शिक्षकों के नाम लिए हैं और उन्हें अपनी मानसिक परेशानी के लिए जिम्मेदार ठहराया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उसने अपने अंगदान की इच्छा भी जताई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी