प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर बनारस रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री मोदी फाइल फोटो


वाराणसी, 02 नवम्बर (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में सात नवम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम वन्दे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ के मद्देनजर रविवार को बनारस रेलवे स्टेशन पर डीआरएम आशीष जैन, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीआईजी शिवहरि मीणा, डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, डीसीपी ट्रैफिक सहित तमन अधिकारियों ने रूट एवं प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

डीआरएम आशीष जैन और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कार्यक्रम स्थल और प्लेटफार्म नंबर एक से आठ तक का निरीक्षण किया। बरेका गेस्ट हाउस के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कई जगहों पर कमियों ठीक करने को निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र