Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 2 नवंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) अवध प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने रविवार को प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हर सरकार की अपनी प्राथमिकताएं होती हैं। कुछ सरकारों की प्राथमिकताओं में स्कूल और अस्पताल होते हैं, जबकि कुछ सरकारों की प्राथमिकताओं में उन्माद फैलाने वालों को संरक्षण देना, दंगे कराना और नफरत फैलाना शामिल होता है।
उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था के सवाल पर विनय पटेल ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की जनता अस्पतालों और स्कूलों के लिए दर-दर भटक रही है। इस सरकार की प्राथमिकता अस्पताल या स्वास्थ्य सेवाएं नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और कब्रिस्तान-श्मशान की राजनीति है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी बदहाल है कि 90 के दशक में इससे बेहतर स्थिति थी।
उन्होंने कहा कि रोज़ाना अख़बारों में ऐसी खबरें आ रही हैं जो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का दर्द बयान करती हैं। लखनऊ जिला के अस्पतालों में वेंटिलेटर नहीं हैं। प्रदेश सरकार के मंत्रियों के काफ़िले जिस रास्ते से निकलते हैं, वहीं से अगर कोई मरीज बैलगाड़ी में जा रहा हो, तो सड़क की हालत देखकर मंत्री भी शर्मिंदा हो जाएंगे।
विनय पटेल ने बताया कि सिद्धार्थनगर, हापुड़ और अन्य ज़िलों की पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) इतनी जर्जर हैं कि वहां किसी पशु का इलाज भी न हो सके। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश की पीएचसी और सीएचसी की हालत देखकर लगता है कि सरकार को गांवों की जनता की कोई परवाह नहीं है।
अस्पतालों में कालाबाजारी और कमीशनखोरी का खेल
विनय पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इलाज नाम मात्र का है। मरीजों को हर छोटी-बड़ी चीज़ बाहर से खरीदने को कहा जाता है। अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, खून की जांच, इंजेक्शन, यहां तक कि रुई और दवाएं भी बाहर से लेनी पड़ती हैं।
उन्होंने कहा कि हर अस्पताल के बाहर ब्रोकरों और एजेंटों का जाल फैला हुआ है, जो मरीजों को प्राइवेट केंद्रों पर भेजते हैं और इनसे होने वाली धन उगाही का हिस्सा “पीएचसी और सीएचसी के चपरासी से लेकर डिप्टी सीएम तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा न होता, तो आज उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के दौरे सिर्फ़ दिखावा न होते।
सुल्तानपुर का उदाहरण: जनता की जीत
विनय पटेल ने बताया कि हाल ही में सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर विधानसभा के बीरसिंहपुर सौ शैय्या अस्पताल में आम आदमी पार्टी ने धरना-प्रदर्शन किया था। वहां ओपीडी में डॉक्टर नहीं बैठते थे, और अल्ट्रासाउंड हफ्ते में सिर्फ़ एक दिन होता था। तीन दिन के प्रदर्शन के बाद वहां आज हफ्ते में चार दिन अल्ट्रासाउंड होने लगा है और पांच से छह डॉक्टर नियमित रूप से ओपीडी में बैठ रहे हैं। हालांकि दवाएं अब भी बाहर से लेनी पड़ रही हैं।
आम आदमी पार्टी का ऐलान
विनय पटेल ने स्पष्ट कहा कि अगर सरकार ने जल्द स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं किया,तो आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ा आंदोलन चलाएगी।उन्होंने कहा कि “सरकार किसी की भी हो, जनता का काम आम आदमी पार्टी ही करेगी।”
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा