Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 2 नवंबर (हि.स.)। चुनार नगर के ऐतिहासिक बालूघाट स्थित साहित्य संतधाम घाट इस बार देव दीपावली पर राेशनी, संस्कृति और भक्ति का अनोखा संगम बनने जा रहा है। चुनार क्लब की ओर से आयोजित होने वाले इस आयोजन की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।
इस वर्ष का विशेष थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘मिशन शक्ति’ रखा गया है, जिसके तहत घाट की सजावट में सामाजिक संदेशों के साथ कला और संस्कृति की झलक दिखाई देगी। आयोजन के संयोजक ई. सर्वेश सिंह और समर्थ सिंह पटेल ने बताया कि इस बार घाट पर वाराणसी से आए अर्चक गंगा आरती का नेतृत्व करेंगे, वहीं लेजर लाइट शो और दीपों की झिलमिलाहट से गंगा तट का दृश्य अद्भुत बन पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा