वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने किया ढाई घाट पर लगने वाले मेले का उद्घाटन, गिनाई उपलब्ध्यिां
फर्रुखाबाद।मेले का उद्घाटन करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना


फर्रुखाबाद , 2 नवंबर (हि. स.) उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार काे गंगातट के ढाई घाट पर लगने वाले मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने योगी सरकार की उपलब्ध्यिां गिनाते हुए कहा ​कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद को लिंक रोड के माध्यम से गंगा एक्सप्रेस में मिलाने के लिए 7 हजार 400 करोड़ रुपया दिया है। जिससे लोग अब कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।

उन्होंने महाकुंभ मेले में पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस ने वहां ऐतिहासिक कार्य किया था। प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास के कीर्तिमान बना रही है और यह विकास लोगों के घर से लेकर खेतों तक पहुंच रहा है। यही कारण है कि सीएम ने फर्रुखाबाद के लोगों के लिये 7 हजार 4 सौ करोड़ देकर लिंक एक्सप्रेस वे स्वीकृत किया है। जिससे 5 घंटे में मेरठ से प्रयागराज पहुंचा जा सकेगा और इस मार्ग पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की वाहनों की स्पीड स्वीकृत की गई है।

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए याेगी सरकार के मंत्री ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का चश्मा केवल निगेटिव ही देखता है। इसीलिये वे निगेटिव बोलते हैं । आज उत्तर प्रदेश का राजस्व 8 वर्षों से सरप्लस बना हुआ जो अपने आप में बड़ी बात है ।

मेला एक माह तक चलेगा

आज से शुुरु हुआ गंगातट के ढाई घाट पर लगने वाला यह मेला एक माह तक चलेगा। इस अवधि में यह पूरा घाट गुलजार रहेगा। इस मेले का आयोजन जिला पंचायत शाहजहांपुर करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar