Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 2 नवंबर (हि.स.)। छात्र और शिक्षकों के हितों को लेकर आवाज उठाने वाले अमरेंद्र बाहुबली पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है। अमरेंद्र के खिलाफ बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उप निरीक्षक संतोष कुमार के मुताबिक, बीते दिनों थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेखुड्या में दो अलग-अलग जाति के परिवार के मध्य भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें स्थानीय पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की थी। आरोप है की अमरेन्द्र बाहुबली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनर्गल टिप्पणियां करते हुए उपरोक्त लड़ाई को दो जातियों के बीच संघर्ष पैदा करने की कोशिश की गईं है।
अमरेंद्र के सोशल मीडिया पोस्ट में जातियों का उल्लेख किया गया है। कुर्मी एकता मंच के संचालक ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट से जातीय संघर्ष पैदा करने सम्बंधी पोस्ट किया है। इसी बात को लेकर अमरेंद्र बाहुबली और कुर्मी एकता मंच के संचालक पता अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
घटना के संबंध में अमरेंद्र बाहुबली ने बताया कि घटना से संबंधित वीडियो वायरल है। इसमें ऊंची जाति की एक युवती जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दे रही थी। इस पर हमने सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी निंदा की थी। किसी भी व्यक्ति को जाति सूचक गालियां देना ठीक नहीं है, चाहे वह किसी भी जाति का क्यों न हो। हमने इसी बात का विरोध किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक