जुबिन गर्ग की मौत मामले में एसआईटी ने तीन फोटोग्राफर को फिर तलब किया
जुबीन


गुवाहाटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। असम पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत मामले में सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में शामिल हुए तीन फोटोग्राफर कुलजीत देउरी, अभिनाश दास और अभिषेक को एक बार फिर पूछताछ के लिए तलब किया है।

तीनों फोटोग्राफर शुक्रवार काे सीआईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे थे। इससे पहले, गायिका भानुप्रिया डेका भी एसआईटी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए सीआईडी कार्यालय पहुंचीं।

वहीं, एसआईटी ने फिर से डॉ. हितेश बरुवा को भी बुलाया है, जो अपना बयान देंगे। सूत्रों के अनुसार, एसआईटी आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश