पत्नी के प्रेमी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार
पत्नी के प्रेमी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार


शोणितपुर (असम), 31 अक्टूबर (हि.स.)। रंगापारा के सोनाजुली चाय बागान से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने आज तड़के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञात हो कि घटना 27 अक्टूबर की रात सोनाजुली चाय बागान की 18 नंबर लाइन में हुई, जहां अर्जुन मुंडा नामक युवक की हत्या बगाई मुंडा नामक व्यक्ति ने लकड़ी के टुकड़े और धारदार हथियार से कर दी।

हत्या के बाद आरोपित बगाई मुंडा फरार हो गया था, लेकिन दो दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने उसे रंगापारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अर्जुन मुंडा की हत्या इसलिए की क्योंकि उसका उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश